छत्तीसगढ़ में सियासी पारा फिर गरमाया : कोरबा के दो सहित कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली पहुंचे, बृहस्पत बोले- 60 विधायकों का समर्थन भूपेश बघेल के साथ

रायपुर। पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी हलचल तेज होती नजर आ रही है। ताजा घटनाक्रम में विधायक बृहस्पत सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 15 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं।तय कार्यक्रम के अनुसार, विधायक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की जानकारी देंगे।

दिल्ली पहुंचे कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि 60 विधायकों ने लिखित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना समर्थन दिया है। भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में ही सरकार चलेगी।हाईकमान का आशीर्वाद उनके साथ है।राज्य की तीन करोड़ जनता उनके साथ है।भूपेश बघेल के नेतृत्व में 25 साल तक सरकार चलेगी। हम यहाँ प्रभारी से मिलेंगे। वक़्त मिला तो आलकमान से मिलेंगे. खुलकर अपनी बात रखेंगे।दिल्ली जाने वालों में बृहस्पत सिंह, गुलाब कमरों, रामकुमार यादव, यूडी मिंज, पुरुषोत्तम कंवर, विनय जायसवाल, मोहित केरकेट्टा, चंद्रदेव राय, विकास उपाध्याय सहित 15 विधायक शामिल हैं।