रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल रहा है विधायक विक्रम मंडावी और शिशुपाल सोरी भी आज रात फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे। बताया जा रहा है कि जो विधायक दिल्ली में हैं, उन्हें वापस आने से रोका गया है।
सूत्रों के मुताबिक, विधायकों को दिल्ली में रुकने को कहा गया है। आज रात रात 9 बजे की फ्लाइट करीब 10 और विधायक दिल्ली रवाना हो रहे हैं वहीं शनिवार सुबह भी कुछ और विधायक दिल्ली कूच करेंगे। बता दें कि अभी दिल्ली में करीब 25 विधायक डेरा डाले हुए हैं, जिनकी अगुवाई विधायक बृहस्पत सिंह कर रहे हैं।