कोरबा। शराबमाफिया, कोयला ,डीजल के अवैध कारोबारियों के बाद अब कबाड़ियों पर भी कोरबा पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है । सोमवार को दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में दर्री पुलिस ने 11 लाख के कबाड़ के साथ एक ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं कार्रवाई के बाद से कबाड़ सरगना कटघोरा निवासी बंटी अग्रवाल फरार है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी दर्री राजेश जांगड़े को मुखबीर से सूचना मिली कि कटघोरा से दर्री की ओर जा रही 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG -04, JC 4953 में अवैध कबाड खपाने अन्यंत्र जिले में ले जाया जा रहा है।सुचना मिलते ही थाना दर्री प्रभारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के द्वारा घेरा बंदी कर अवैध कबाड़ से भरे ट्रक को रोककर चालक से पूछताछ किया गया गया। जहाँ ट्रक चालक प्रदीप घोष निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल ने बताया कि ट्रक में भरा कबाड़ कटघोरा निवासी बंटी अग्रवाल का है । बंटी अग्रवाल अपने गोदाम एवं बाहर में छिपाकर रखे लोहे का एगल चैनल, रोलर एवं बिजली टावर लाईन का सामान प्लेट एंगल नये पुराने तथा कबाड़ सामान लोहा सायकल छड आदि मेरे ट्रक पर लोड कराया अंदर एवं बीच में एंगल आदि सामान को ट्रक में भरा ,एवं अंबे धर्म काटा कटघोरा में तौल करवाया ।जहां कबाड़ का कुल वजन कुल 22 टन निकला। ट्रक में कबाड़ डलवाने वाले बंटी अग्रवाल ने चालक से कहा कि कबाड़ को रायगढ़ पहुंचाना है और मुझे फोन करना फिर मेरा आदमी वहां लेने आयेगा । उसी के साथ जाकर सामान खाली कर देना।चालक ने यह बात भी स्वीकार की वह पूर्व में भी कबाड माल लेकर कटघोरा से रायगढ जा चुका है।वही चालक ने यह बात भी स्वीकारी कि यह चोरी का माल है। बहरहाल ट्रक में भरा लगभग 11 लाख रुपए का कबाड सहित 5 लाख का ट्रक जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी का माल होने के संदेह में 379, 41,1, 4 का प्रकरण कायम किया है।आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।वही उक्त वाहन स्वामी एवं कबाड़ चोरी करने वालों का पता तलाश किया जा रहा है। जिसको पकड़ने में उक्त अधिकारी कर्मचारियों निरीक्षक राजेश जांगडे हमराह प्र०आर० 285 नन्दलाल टण्डन आर0 468 गजेन्द्र राजवाडे आर0 90 तौफिक खान एवं आर0 451 कुमार राठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।