हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। औद्योगिक इकाईयों में उपयोग किए जाने वाले डिमोर्टेड डीजल का गैरकानूनी तरीके से वाहनों में उपयोग करने के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। 2 हजार लीटर डिमोर्टेड डीजल के साथ आरकेटीसी के चलित टैंकर वाहन को खाद्य विभाग ने रिसदी में जब्त कर जांच शुरू कर दी है।शीघ्र प्रकरण आवश्यक कार्यवाई हेतु कलेक्टर न्यायालय को भेज दिया है ।
यहां बताना होगा कि उर्जानगरी में बायोडीजल के नाम पर लंबे समय से अवैध डीजल बिक्री का कारोबार चल रहा है। जिसकी शिकायत के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके तहत सोमवार को खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की । उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले पेट्रोलियम द्रव्य डिमोर्टेड डीजल को शहर के नामी ठेकेदार कम दाम पर मंगाकर वाहनो में सप्लाई कर रहा था। इसकी शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने बायोडीजल यानी आयातित द्रव्य को पकड़ने जाल बिछाई थी । आखिरकार खाद्य विभाग की टीम ने नकली डीजल कारोबारी को धर दबोचा है।प्रशासन की टीम ने रिसदी चौक में गाड़ियों में खपाने के लिए लाए गए डिमोर्टेड डीजल से भरा चलित टैंकर जब्त किया। टैंकर में 2000 लीटर केमिकल लिक्विड भरा है। इसे बायोडीजल कहा जा रहा है लेकिन यह बायोडीजल नहीं बल्कि मोबिल बनाने में इस्तेमाल होने वाला बेस पेट्रोलियम प्रोडक्ट है।
वर्जन
ककेक्टर न्यायालय से होगी कार्रवाई प्रकरण प्रस्तुत कर दिया है।
संबंधित कंपनी ने छ.ग. एमएसएचएसडी आदेश 1980 एवं अनाचार निवारण आदेश 2005 के तहत आवश्यक कार्रवाई करने प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को शीघ्र प्रस्तुत कर दिया है।
जे के सिंह,खाद्य अधिकारी
