मृत बच्चे के परिजनों आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर मौत के लिए जिम्मेदार है। पढ़िए पूरी खबर-
गुना। झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत को लेकर ग्रामीणों में इतना ज्यादा आक्रोश है, कि नेशनल हाईवे पर 30 किलोमीटर तक जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। दरअसल आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि यह घटना गुना की है। इस जिले में एक बीमार बच्चे की मौत हो गई है। आरोप है कि बीमार बच्चे का उपचार झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा था। मृत बच्चे के परिजन और ग्रामीण मौत के पीछे झोलाछाप डॉक्टर को जिम्मेदार मान रहे हैं। मृत बच्चे के परिजन और ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे हैं। यह चक्काजाम एनएच 86 पर है। बताया जा रहा है कि म्याना से लेकर गुना तक 30 किलोमीटर तक चक्काजाम है समझा जा सकता है कि इतना बड़ा चक्काजाम किस-किस चीज को प्रभावित कर रहा होगा।