विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर का किया गया वितरण

कोरबा। समग्र शिक्षा के तहत समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित आवश्यकता निर्धारण चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर में चिन्हांकित प्राथमिक शाला धौरामुड़ा संकुल कोनकोना में कक्षा दूसरी में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र बादल कुमार पिता जयकुमार को शनिवार को पालक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल.एस. जोगी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बी. पी.कश्यप, सरपंच श्रीमती अनिता राज, नारायण अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के हाथो व्हील चेयर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को लोकपाल सिंह जोगी बीईओ पोड़ी उपरोड़ा द्वारा संबोधित किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ कर विशेष रूप से उन पर ध्यान देने की बात कही गई । कार्यक्रम के सफल आयोजन में पी.पी.बनवा संकुल समन्वयक कोनकोना, एस.एल.उजीर प्रधान पाठक धौरामुड़ा, जावेद अख्तर बीआरपी पोड़ी उपरोड़ा, छवि गहीरवार, अब्दुल सलाम शेख़, विद्यालय के शिक्षक श्रीमती निर्मला कंवर , ऋषिराज तंवर का विशेष योगदान रहा l