SBI के ATM कार्ड पर छपवाएं अपने बच्चे की फोटो, ये है तरीका

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ने बच्चों के खाते में मिलने वाले एटीएम कार्ड पर बच्चे की फोटो लगाने की सुविधा दी है। एसबीआई बच्चों के दो तरह के बैंक खाते खोलता है। इन दोनों प्रकार के बैंक खाते में एटीएम जारी किया जाता है। अगर माता पिता चाहें तो बच्चे का फोटो इस खाते में मिलने वाले एटीएम कार्ड पर प्रिंट करा सकते हैं।

एसबीआई खोल रहा है यह दो तरह के बच्चों के बैंक खाते

एसबीई बच्चों के खाते 2 प्रकार के खोलता है, जिसमें एक है पहला कदम और दूसरा है पहली उड़ान। इन बच्चों के बैंक खाते में बच्चों के नाम पर ही एटीएम कार्ड जारी होता है। बच्चों को जो एटीएम या डेबिट कार्ड मिलता है, उस पर बच्चे की फोटो लगी होगी। बच्चे अपने इस एटीएम कार्ड से 5000 रुपये तक निकाल सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा मिलेगी

एसबीआई बच्चों के इन बैंक खाते में एटीएम कार्ड के अलावा इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक की सुविधा देता है। हालांकि एसबीआई बच्चों के जो 2 प्रकार के खाते खोलता है उसमें 10 साल तक के बच्चों के लिए पहला कदम और 10 साल से बड़े बच्चे के लिए पहली उड़ान नाम से बैंक खाते खोलता है।

जानिए कैसे खुलेगा यह खाता

एसबीआई में पहला कदम बैंक खाते में बच्चे का खाता माता-पिता के साथ ज्वाइंट रूप स खोला जाता है। इस खाते का संचालन माता-पिता के साथ बच्चा भी कर सकता है। वहीं पहली उड़ान बैंक खाता 10 साल से ज्यादा बड़े बच्चे के नाम पर खाता खोला जा सकता है। इस खाते का संचालन बच्चा ही करता है। हालांकि इस बैंक खाते के लिए केवाईसी करना जरूरी है।

बच्चे के नाम रख सकते हैं 10 लाख रुपये तक

बच्चों के लिए खोले जाने वाले इन बैंक अकाउंट में पेरेंट अधिकतम 10 लाख रुपये तक बैलेंस रख सकते है। वहीं पहला कदम और पहली उड़ान में रोज लेन-देन की लिमिट 5000 रुपये की है। इसके तहत बिल का भुगतान, एनईएफटी से इंटर बैंक फंड ट्रांसफर और डिमांड ड्राफ्ट बनवा सकता है। वहीं पहला कदम बच्चे के बैंक खाते में चेकबुक की सुविधा भी ली जा सकती है।