अभनपुर हत्याकांड – एक साथ जली पांच चिताएं, जांच में खुलासा- युवक ने साड़ी के टुकड़े से घोंटा पत्नी, मां और बच्चों का गला, फिर लगा ली फांसी

  1. इस घटना को अंजाम देने वाले कमलेश के भाई डोमार ने सभी का अंतिम संस्कार किया।
    आर्थिक तंगी और बीमारी से तंग आकर परिवार को खत्म करने की चर्चा, अब भी जांच जारी
    सुबह टंकी का पानी ओवरफ्लो होकर गली में बहता रहा, लोगों ने शक पर पुलिस बुलाई और हुआ दर्दनाक घटना का खुलासा

रायपुर जिले अभनपुर स्थित केंद्री गांव में मंगलवार की शाम एक साथ पांच चिताएं जली। जिसने भी इस मंजर को देखा मायूस हो उठा। पूरे गांव में इस घटना की वजह से मातम का माहौल है। केंद्री के मुक्तिधाम में मृतक के भाई ने परिवार के लोगों का अंतिम संस्कार किया। दरअसल सुबह केंद्री गांव के निवासी कमलेश साहू (35) की साड़ी के फंदे से लटकी लाश मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो यहां दो कमरों में कमलेश की पत्नी प्रमिला और बेटे नरेंद्र दूसरे कमरे में बेटी कीर्ति और मां ललिया बाई की लाश मिली थी।

साड़ी के टुकड़े को बनाया हथियार
अब तक तक की जांच में इस केस से जुड़ा अहम खुलासा हुआ है। अभनपुर पुलिस ने दैनिक भास्कर को बताया कि साड़ी को फाड़कर उसके पतले टुकड़े से मृतक कमलेश ने अपनी पत्नी, बच्चों और मां की जान ली। फिलहाल सामने आए तथ्यों के मुताबिक सबसे पहले आरोपी ने अपनी 10 साल की बेटी का दम घोंटा, फिर बूढ़ी मां और 6 साल के बेटे को मारा। इसके बाद उसने पत्नी का गला दबाया। सभी उस वक्त गहरी नींद में थे। पुलिस को साड़ी का टुकड़ा मिला है।

एक ही दिन पांच अपनों की अर्थी एक साथ निकलेगी किसने सोचा था। जब इनके शव निकाले गए, तो रिश्तेदार और आसपास के लोग अपने आप को संभाल न सके।
एक ही दिन पांच अपनों की अर्थी एक साथ निकलेगी किसने सोचा था। जब इनके शव निकाले गए, तो रिश्तेदार और आसपास के लोग अपने आप को संभाल न सके।
दिवाली के तीसरे ही दिन नवा रायपुर के केंद्री इलाके में सोमवार-मंगलवार की रात कमलेश साहू (35) नाम के एक वेल्डर ने 60 साल की मां, 30 साल की पत्नी, 10 साल की बेटी और 8 साल के बेटे को एक-एक कर गला घोंटकर मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। कमलेश के कमरे में उसकी पत्नी और बेटे की लाश मिली। उसने फांसी भी इसी कमरे में लगाई। उसकी मां और बेटी का शव दूसरे कमरे में मिला। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस और फोरेंसिक अफसरों का कहना है कि गला घोंटते वक्त किसी तरह के विरोध के निशान नहीं मिले हैं। अर्थात, जिनका गला दबाया गया, सोते-सोते ही उनकी मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक वारदात से पूरा केंद्री दहल गया है। शुरुआती जांच में लाॅकडाउन की वजह से बिगड़ी आर्थिक स्थिति तथा मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) जैसी बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सुसाइड नोट मिला है, हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी भी पत्र की बात सिरे से खारिज कर दी है। अभनपुर पुलिस के साथ रायपुर पुलिस की विशेष टीम भी हत्याकांड की जांच में जुट गई है।