दहशत में रतजगा करते रहे ग्रामीण
कोरबा । पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्री के मोहल्ला सुवार घुटरा में बीती रात 40 हाथियो के झुंड ने उत्पात मचाया हैं। वहीं एक किसान रामनारायण उम्र 45 वर्ष के मकान को तोड़ दिया है । हाथियों के झुंड ने खलिहान में रखे धान की खरही को रौंदकर कर बर्बाद कर दिया है । जिसकी वजह से ग्रामीण रतजगा करते रहे ।

हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। ग्राम पंचायत सरपँच दलप्रताप द्वारा वन विभाग पसान को सूचना दे दी गई है । हालांकि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलने पर वन अमला ने गांव में पहुंचकर वहां के लोगों को सुरक्षित ठहराया है। पसान रेंज में 40 हाथियों का झुंड घूम रहा है। जिसमें शामिल कुछ हाथी बीती रात रेंज के ग्राम सिर्री पंचायत मुहल्ला सुवार घुटरा गांव के आबादी वाले इलाके में पहुंच गए। अचानक पहुंचे हाथियों ने यहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया। ग्राम सिर्री पंचायत मुहल्ला सुवार घुटरा ग्रामीणों के मकान तोड़ तो उजाड़ दिया। साथ ही घर में रखे चावल व अन्य सामग्री को चट कर दिया। इस दौरान ग्रामीण दुबके रहे। कई लोगों ने डर के मारे रतजगा भी किया। भोर होने से पहले हाथियों ने जंगल का रुख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बुधवार की सुबह गांव में हाथियों द्वारा मकान तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।
