सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय का गंभीर आरोप:बोले राजनीतिक दबाव में पुलिस मामले दर्ज कर रही

कोरबा। जिले में सृष्टि मेडिकल बोर्ड विवाद गहराता जा रहा है। सहकारी केंद्रीय बैंक (बिलासपुर) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता देवेंद्र पांडेय ने कोरबा पुलिस पर राजनीतिक दबाव में आकर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।देवेंद्र पांडे ने कहा है कि झूठी शिकायतों पर बिना जांच किए ही पुलिस ने कार्रवाई की है। जो गलत हैं।देवेंद्र पांडेय ने कहा है कि उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर ताबड़तोड़ 8 एफआईआर किए गए हैं।यह सभी मामले फर्जी और गलत हैं। पांडे ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर वह न्यायालय गए थे, जहां से उन्हें न्याय मिला है।

देवेंद्र पांडे और उनके परिवार के सदस्यों पर जिले के अलग-अलग थानों में 8 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।तत्कालीन एसपी अभिषेक मीणा के कार्यकाल में पांडे के ऊपर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। शुक्रवार को जिले के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर देवेंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच किये बगैर ही उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर कर दिया गया। श्री पांडे ने बताया कि इन सभी मामलों को लेकर 4 जनवरी को समाज के प्रमुखों और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उईके से मुलाकात की थी।राज्यपाल ने इस मुद्दे पर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।देवेंद्र पांडे ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के समक्ष उपस्थित होकर इस विषय पर चर्चा की है।पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के सुपुत्र संदीप कंवर के द्वारा घर में घुसकर विवाद करने के बाद एट्रोसिटी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करवा दिया गया था। श्री पांडे ने कहा कि जमीन रजिस्ट्री के 17 वर्ष पुराने मामले में हाल ही में उरगा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।मैंने पुलिस से कहा कि पहले जांच करने के बाद एफआईआर करें, लेकिन पुलिस ने कहा कि शिकायत मिली है। इसलिए पहले एफआईआर करना होगा। पांडे ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

ननकीराम से चला आ रहा है विवाद

जिले के रिस्दी चौक में संचालित सृष्टि मेडिकल संस्थान को वर्ष 1998 में स्थापित किया गया था। इसके ट्रस्ट में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की पत्नी भी शामिल थी। इसकी संपत्ति को लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर और देवेंद्र पांडे के विरुद्ध लंबा विवाद चल रहा है।दोनों ही भाजपा के कद्दावर नेता हैं। एक समय में देवेंद्र पांडे ननकीराम कंवर के करीबी हुआ करते थे।लेकिन अब दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। ननकीराम कंवर की शिकायतों पर ही देवेंद्र पांडे पर कई तरह के मामले दर्ज किए गए हैं।इन्हीं मामलों को लेकर शुक्रवार को देवेंद्र पांडे ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा। ननकीराम के पुत्र संदीप कंवर ने सृष्टि मेडिकल बोर्ड मामले में देवेंद्र के खिलाफ शिकायत की थी। देवेंद्र पर सृष्टि मेडिकल बोर्ड आफ डायरेक्टर में सदस्य बनाने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।