पदभार ग्रहण करते ही व्यवस्था दुरुस्त करने एक्शन में कोरिया कलेक्टर कुलदीप,पहुंचे धान खरीदी केंद्र अस्पताल ,दी हिदायत ,बोले लापरवाह नहीं बख्शे जाएंगे।

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2014 बैच के अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को कोरिया जिले के 17वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही पहले ही दिन ही जिले के मुखिया एक्शन में नजर आए।कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने धान खरीदी केंद्र ,जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवथाओं ,सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्य दायित्व में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

श्री शर्मा सबसे पहले पटना और सरभोंका धान खरीदी केंद्र पहुंचे। यहाँ उन्होंने किसानों से धान खरीदी व भुगतान व्यवस्था की जानकारी ली ,उन्होंने नोडल अधिकारी को सहकारी बैंक में किसानों को त्वरित धान के भुगतान के लिए कैश काउंटर बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को कोताही न बरती जाए। खरीदी केंद्रों में धान के नियमित उठाव ,सुरक्षा ,किसानों के लिए पेयजल प्रसाधन की व्यवस्था के साथ साथ उन्होंने कड़ी हिदायत दी कि सूखत के नाम पर किसानों से अतिरिक्त धान न लिया जाए। ऐसा करते पाए जाने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद कलेक्टर श्री शर्मा पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने मानक अनुरूप साफ सफाई व्यवस्था नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिला चिकित्सालय में साफ सफाई रखने ,चिक्तिसा उपकरणों को व्यवस्थित रखने और पोषण पुनर्वास केंद्र में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जिला चिकित्सालय में ओपीडी ,एसएनसीयू ,ऑपरेशन वार्ड का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने सुबह शाम ओपीडी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सीएमएचओ को निर्देश दिए। इससे पूर्व
पदभार ग्रहण के पश्चात शर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली।

अधिकारियों से लिया परिचय बोले टीम वर्क से जिले के बेहतर विकास के लिए करेंगे काम

उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले की प्रगति में अपना सर्वश्रेष्ठ देने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ ही जिले के बेहतर विकास के लिए काम किया जा सकता है। अपनी क्षमता का शत-प्रतिशत जनहित में दें जिससे कोरिया जिला प्रगति के नए कीर्तिमान बनाये। उन्होंने जिले को कोरोना महामारी से सुरक्षित करने कोविड प्रोटोकॉल का पालन और वैक्सीनेशन शतप्रतिशत कराने की अपील की।बता दें कि 2014 बैच के आईएएस कुलदीप शर्मा इससे पूर्व आयुक्त, नगरपालिक निगम कोरबा के पद पर कार्यरत रहे।