पहाड़ी कोरवा महिला के मौत के मामले में न्याय की कवायद शुरू :अब एक्शन में पुलिस,गीता देवी मेमोरियल अस्पताल प्रबंधक व अन्य जिम्मेदारों पर दर्ज हुआ एफआईआर ,मचा हड़कम्प

कोरबा। राष्ट्रपति की दत्तक पुत्री पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के मामले में लापरवाहों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। शिकायत एवं जिला प्रशासन के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी रामपुर द्वारा गीता देवी मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध धारा 304 (ए) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।जिससे हड़कम्प मचा है।

गौरतलब हो कि 12 फरवरी 2022 को गीता देवी मेमोरियल अस्पताल कोरबा में भर्ती सतरेंगा निवासी पहाड़ी कोरवा महिला सोनी बाई की मौत हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन पर गलत उपचार का आरोप मृतिका के पति पहाड़ी कोरवा सुख सिंह ने लगाया था। हाथ में फ्रेक्चर के उपचार के लिए भर्ती पहाड़ी कोरवा महिला के उपचार में लापरवाही की इंतिहा कर दी गई । 3 दिन बाद ऑपरेशन किया गया। पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के बाद बचे बवाल को देखते जिला प्रशासन भी एक्शन मोड़ में आया व अस्पताल के लाइसेंस की पड़ताल की ,जिसमें जरूरी लाइसेंस का अभाव पाया गया। कलेक्टर श्रीमती रानु साहू के निर्देश पर को फौरी तौर पर सील कर दिया गया।साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर एफआईआर के निर्देश दिए गए।वहीं घटना के बाद पुलिस भी अब एक्शन में आ गई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए मामले में दोषियों के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के पालन में चौकी प्रभारी रामपुर द्वारा गीता देवी मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध धारा 304 (ए) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।