महिलाओं की एकजुटता ही महिला सशक्तिकरण:देवकी

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज जांजगीर चाम्पा– जनसंघ सेवक मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार जिले के जन संघ सेवक मंच आडभार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती देवकी सिदार के नेतृत्व में आडभार क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में निशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है । भीषण महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए श्रीमती देवकी सिदार अपने स्तर पर मास्क वितरण कर मिसाल बनी हुई हैं ।

श्रीमती सिदार का कहना है कि महिलाएं अगर एकजुट हो जाएं तो एक सशक्तिकरण का रूप ले लेती हैं इसी को ध्यान में रखते हुए इस महामारी को खत्म करने के लिए यह मुहीम चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 3 हजार मास्क बांटने का निर्णय लिया गया है। खासबात यह है कि वह अपने स्तर पर ग्रामीण अंचलों का दौरा कर महिलाओं को दुकानदारों को मास्क बांटने का पुनीत कार्य कर रही हैं । देवकी लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जनचेतना पैदा करने के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं । वे बता रही हैं कि किस तरह हम सब सरकार के नियमों का पालन कर कोरोना वायरस से अति शीघ्र जीत सकते हैं । उन्होंने लोगों से कहा कि आज पूरे विश्व के जनसमुदाय के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस की वजह से आज सभी लोग काफी पीछे हो चुके हैं । आज गांव गांव में शहर शहर में नवरात्रि की एक अलग माहौल देखने को मिल रही है। माताओं का यह नवरात्र पर्व विशेष होता है और इस नवरात्रि पर हम वह उत्साह नहीं दिखा पा रही हैं जैसे हम पूर्व के वर्षों में कई दिनों तक तैयारी करके मां अंबा की पूजा अर्चना करने के लिए आतुर रहती थीं । उन्होंने कहा कि इसकी वजह से इस महामारी के कारण हमारे तीज त्यौहार काफी प्रभावित हो रहे हैं। त्योहारों से जुड़े हुए लोगों को आर्थिक रूप से भी हानि पहुंच रही है। इन सब समस्याओं को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया है कि अपने तरीके से लोगों तक पहुंच कर महिलाओं को संगठित करके मांस्क बांटा जाए । ताकि इस महामारी रोकथाम की जा सके । इस सेवाभावी अनुकरणीय कार्य के लिए उन्होंने नवरात्रि के दिनों का ही चयन किया, क्योंकि मां दुर्गा एक नारी सशक्तिकरण का रूप हैं और उन्हीं को आधार मानते हुए महिलाओं को संगठित करके गांव गांव जाकर लोगों को मास्क वितरण कर रही हैं । श्रीमती देवकी सिदार अपने ग्राम पंचायत दर्रा भांठा में पंच की दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रही हैं साथ ही जन संघ सेवक मंच के अडभार मंडल के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही हैं । देवकी अपने क्षेत्र में सक्रिय महिला के रूप में उभरी हैं ,हर अवसरों पर अपनी सेवाभावी कार्य से उन्होंने मिसाल पेश की है । उनके इस पुनीत कार्य में श्रीमती शशि गबेल, श्रीमती राजकुमारी ,श्रीमती यशोदा गबेल, श्रीमती ज्योति ,श्रीमती लता ,श्रीमती मंजु बरेठ सभी सहभागिता निभा रही हैं ।