नई दिल्ली। आखिरकार वही हो रहा जिसका डर था । यूक्रेन एवं रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध की विभीषिका में भारतीयों भी भेंट चढ़ रहे। भीषण बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है । यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है । आज सुबह से रूस ने यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले तेज कर दिए हैं । अरिंदम बागची ने कहा कि बड़े दुख के साथ यह बता रहा हूं कि खारकीव में जो हवाई हमले हो रहे हैं तो उसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है । फिलहाल मंत्रालय छात्र के परिवार के साथ संपर्क में हैं परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।