41 साल तक जिले को उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप गुप्ता को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई ,कलेक्टर ने स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज़ कोरबा। कार्यालय कलेक्टर सामान्य निर्वाचन शाखा कोरबा में पदस्थ निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप गुप्ता गुरुवार को अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जिला कार्यालय द्वारा श्री गुप्ता के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें ससम्मान विदाई दी गई। कलेक्टर रानु साहू ने उन्हें जिला कार्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि कार्यालय कलेक्टर सामान्य निर्वाचन शाखा में निर्वाचन पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत रहे श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने 41 साल तक शासन को सेवाएं प्रदान की । 2 अप्रैल 1981 को पदस्थ हुए श्री गुप्ता 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत हुए। इस दौरान श्री गुप्ता ने विभिन्न विभागों में सेवाएं दी। श्री गुप्ता ने सर्वाधिक 19 साल तक तहसील कार्यालय में सेवाएं दी। 13 साल तक आबकारी विभाग में पदस्थ रहे वहीं सेवानिवृति तक अंतिम 10 साल जिला कार्यालय में सामान्य निर्वाचन शाखा में निर्वाचन पर्यवेक्षक के पद पर उत्कृष्ट सेवाएं दी। अपने मिलनसार व्यवहार ,कर्तव्यनिष्ठता एवं उम्र को मात देते हष्ट पुष्ट शरीर के लिए जाने जाने वाले श्री गुप्ता को जिला कार्यालय ,सामान्य निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।