रायपुर । आज से आंगनबाड़ी केंद्र अब प्रातः 9.30 से दोपहर 3 .30 बजे की जगह प्रातः 7 से 11 बजे तक संचालित होंगे। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त सचिव पीएस ध्रुव ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत 30 जून तक उक्त समयावधि में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन होगा। इस तरह अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समयावधि 6 घंटे से घटाकर 4 घंटे कर दिया गया है । समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी , एवं समस्त परियोजना अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
