राजस्व कार्यों में कसावट लाने एक और प्रशासनिक सर्जरी ,तारा होंगी कोरबा अतिरिक्त तहसीलदार ,करतला भेजे गए सलामे

कोरबा । राजस्व कार्यों में कसावट लाने प्रशासनिक सर्जरी जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक और बदलाव हुआ है। कोरबा अतिरिक्त तहसीलदार के पद पर पदस्थ पंचराम सलामे अब करतला तहसीलदार होंगे। वहीं प्रभारी तहसीलदार करतला के पद पर पदस्थ नायब तहसीलदार सुश्री तारा सिदार अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा बनाई गईं हैं। कलेक्टर श्रीमती रानु साहू ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां बताना होगा कि कलेक्टर श्रीमती रानु साहू राजस्व प्रकरणों को लेकर बेहद संजीदा हैं। सभी राजस्व प्रकरणों की वो स्वयं प्रति सप्ताह विशेष समीक्षा कर रही हैं ताकि आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए तहसील कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े। निर्धारित समयावधि पर राजस्व कार्य संपादित हों। इसी कड़ी में इस तरह के प्रशासनिक फेरबदल देखे जा रहे हैं।