कोरबा । केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के जिला भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान में काफी विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो गई। मंत्री का कहना था कि केंद्र से प्रति सदस्य 5 किलो चावल राज्य सरकार को दिया जा रहा पर पीडीएस संचालक दुकानदार उसे वितरण नही कर रहे। मंत्री ने प्राथमिकता कार्ड धारियों से पूछा कि चावल आपको कितना मिलता है तो 4 सदस्य वाले प्राथमिकता कार्डधारियों ने बताया कि 40 किलो इस पर मंत्री गुस्साए व पीडीएस संचालक पर भड़क गए । उनके हिसाब से प्रति सदस्य के दर से 5 किलो मिलना चहिये पर सरकार द्वारा प्राथमिकता कार्डधारियों पर 4 सदस्यों पर 40 किलो देने का ही प्रावधान है इसके साथ ही प्राथमिकता कार्डधारी जिनमे 1-3 सदस्य हैं उन पर सरकार द्वारा अतिरिक्त आवंटन नही दिया गया है । उन्हें 35 किलो चावल की ही पात्रता है । इस पर भी मंत्री भड़क उठे । कुल मिलाकर जिले की छवि खराब करने हेतु विरोधियो द्वारा अफवाह फैलाने का प्रयास मौके पर किया गया।