विवादित मंडल संयोजक खोटेल को जनपद सीईओ का प्रभार ,रामपुर विधायक ननकीराम हुए नाराज , मूल विभाग में वापस करने कलेक्टर को लिखा पत्र,पत्र से मची खलबली

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। अपने कार्यकाल में बेहद विवादित रहे कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के मंडल संयोजक एच एन खोटेल को जनपद पंचायत करतला के सीईओ एम एस नागेश के चिकित्सा अवकाश अवधि में प्रभारी सीईओ बनाए जाने से पूर्व गृहमंत्री व मौजूदा रामपुर विधायक ननकीराम कंवर बेहद खफा हैं। उन्होंने आदेश के दूसरे दिन ही कलेक्टर को पत्र लिखकर एच एन खोटेल को मूल पद में भेजते हुए अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से डिस्चार्ज हो चुके एम एस नागेश को तत्काल सीईओ पद पर चार्ज दिलाए जाने आदेशित करने की बात कही है। रामपुर विधायक का यह पत्र सुर्खियों में बना हुआ है ।

यहाँ बताना होगा कि जनपद पंचायत करतला के सीईओ एम एस नागेश 25 अप्रैल से चिकित्सा अवकाश पर होने के फलस्वरूप स्थानीय व्यवस्था के तहत क्षेत्र संयोजक एच एन खोटेल को आगामी आदेश पर्यंत सीईओ जनपद पंचायत करतला का प्रभार दिया गया था। 25 अप्रैल को ही कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया था। लेकिन ठीक इसके दो दिन बाद एक बार फिर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ आ गए। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर एच एन खोटेल को मूल पद क्षेत्र संयोजक के पद पर वापस भेजने की बात कही है। कलेक्टर को लिखे पत्र में श्री कंवर ने उल्लेख किया है कि एच एन खोटेल को जब जनपद पंचायत कटघोरा सीईओ के रूप में पदस्थ किया गया था तो उनका कार्यकाल लोगों से विवादित व अल्पवधि का रहा है। यही वजह है कि जनपद पंचायत करतला क्षेत्र के 40 सेव45 सरपंचों का जत्था उनके समक्ष उपस्थित होकर एच एन खोटेल को मूल विभाग में वापस कराने कलेक्टर के समक्ष भेंट करने वाले थे । इसके पूर्व जनपद सीईओ एम एस नागेश स्वस्थ होकर अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिन्हें करतला सीईओ के पद पर पदस्थ करने की आवश्यकता है। ननकीराम कंवर न केवल रामपुर विधायक हैं वरन पूर्व गृहमंत्री भाजपा के प्रदेश के सबसे वरिष्ठ नेता हैं। इसके पूर्व जनपद सीईओ कोरबा गोपाल मिश्रा द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद पंचायतों को चेक काटने की शिकायत कर श्री कंवर ने जिला प्रशासन में खलबली मचा दी थी। जिसके बाद गोपाल मिश्रा को अंततः करतला से हटा दिया गया। हालांकि इसके बाद उन्हें कोरबा में सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया है। लेकिन यहाँ भी कई अवसरों पर श्री कंवर उनकी कार्यशैली को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ननकीराम कंवर की सलाह या सुझाव को शिकायत एवं विरोध के रूप में परिणीत होने कतई नहीं देना चाहेगी। जल्द ही एच एन खोटेल को करतला जनपद सीईओ के प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा।