बिहार का जहर कोरबा में खपाने की फिराक में जुटे ,दो नशीली दवाइयों के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे

कोरबा । प्रदेश में नशीले एंपुल से लेकर कफ, सिरप और सामान को जोड़ने में उपयोग आने वाले सुलेशन, फेवीक्विक का उपयोग बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में नशीली दवाईयों की तस्करी जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो आरोपियों को ऐसे ही मामले में कब्जे में लिया है। उनके पास से सैकड़ों की संख्या में नशीले एम्पुल जब्त किए गए हैं।

कोरबा के नए बस स्टैंड में सीएसईबी पुलिस की टीम ने दबिश देने के साथ दो लोगों को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पंकज शर्मा और सुमित बेहड़ा के कब्जे से 435 नशीली एम्पुल मिली है, जिसकी कीमत 65 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बिहार से इस सामान को लाने और कोरबा सहित अन्य क्षेत्रों में खपाने की जानकारी दी है। पंकज पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है, जबकि उसका दूसरा साथी इस काम में पहली बार सक्रिय हुआ है। नशीले एम्पुल के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के विरुद्ध सीएसईबी चौकी पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।