कोरबा। टीपी नगर स्थित साईं प्रसाद की दो मंजिला भवन 1.98 करोड़ में नीलाम हुई है। पिछली बार की बोली को जिला समिति ने निरस्त कर दिया था, जिससे इस बार की नीलामी से यह 40 लाख अधिक है। माह भर के भीतर संपत्ति की बोली लगाने वाले को राशि जमा करने का समय दिया गया है। इसके बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होते ही शासन की गाइडलाइन अनुसार निवेशकों को राशि लौटायी जाएगी।
चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद में निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई जमा किया था। तय अवधि बीतने के बाद जब निवेशकों को रुपए देने की बारी आई तो कंपनी बोरिया बिस्तर समेटकर भाग निकली। जिन निवेशकों के रकम चिटफंड कंपनियों में डूबे हैं उन्हें राशि दिलाने आवेदन मंगाया गया। 36 हजार आवेदन प्रशासन को साईं प्रसाद में डूबे रकम पाने मिला। जबकि जिले विभिन्न कंपनियों में राशि जमा करने वाले 98 हजार निवेशकों ने 122 करोड़ रुपये की वापसी के लिए आवेदन किया है। चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद में निवेशकों में ही 46 करोड़ से भी अधिक देनदारी है। साईं प्रसाद कंपनी की टीपी नगर स्थित 2400 वर्ग फुट में बने दो मंजिला मकान को जिला प्रशासन ने नीलाम किया है।