कोरबा। जिला प्रशासन के अधिकारीगण जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर, जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज, तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा के के लहरे, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी हेमंत जायसवाल, सहायक श्रमआयुक्त राजेश आदिले ने भी विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति जाहिर किया सम्मान।



