3 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 दिनों से बेमियादी हड़ताल में डटे रेल कॉरिडोर भूविस्थापित 5 मई को दीपका में रोकेंगे रेल,भरी हुंकार

कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के कृष्णा नगर दीपका इकाई समिति का 16 परिवारों की लंबित मुआवजा, बस्ती के संपूर्ण अधिग्रहण और अन्य मांगों को लेकर अनवरत आंदोलन 28 दिनों से जारी है । बस्तीवासी 5 मई को रेल रोको आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन रेलवे विभाग एवं एसईसीएल को ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं,बावजूद मांगों के निराकरण को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं की गई । जिसे देखते हुए आंदोलन स्थल पर रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए हुंकार भरी गई ।

कृष्णा नगर इकाई समिति के अध्यक्ष फूलेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष दयाराम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तहत शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं ,लेकिन 16 परिवारों की लंबित मुआवजा, बस्ती को संपूर्ण अधिग्रहण और अन्य मांगों को लेकर आज पर्यंत तक सुध नहीं ली गई। जिससे आक्रोशित समिति के द्वारा पूर्व घोषणा अनुरूप 5 मई को एकदिवसीय दीपका -गेवरारोड रेलवे परिचालन को जाम करने नारेबाजी करते हुए सफल बनाने के लिए हुंकार भरी गई ।उन्होंने कहा कि रेल प्रबंधन जल्द से जल्द लंबित मुआवजा और अन्य मांगों को पूरा करें ।इस दौरान
प्रमुख रूप से ललित महिलांगे, संतोष चौहान ,सुरेश कुमार, सीमा देवी सोनी, शिवलाल साहू, विद्याधर ,अशोक साहू, मोहम्मद इलाही ,राम अवतार सोनी, बंसीलाल नाग ,अहिल्यादेवी ,शिवकुमारी, गया बाई, मीना देवी, काशीनाथ, शांति देवी, गुरुवारी बाई ,मुन्नी सिंह, दिपेश सोनी ,लखन सोनवानी, तेजराम साहू ,पंपा साहू, अंबिका साहू ,मुमताज इलाही ,शिवधारी, विजय मेहता, रेखा सोनी, सरिता सोनी सहित बड़ी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे ।