एसईसीएल कुसमुंडा खदान की ठेका कंपनियों में शत प्रतिशत युवाओं की भर्ती के मांग की अनदेखी ,कल जीएम कार्यालय का घेराव करेगी किसान सभा

कोरबा। किसान सभा के बैनर तले खदान प्रभावित गांवों के भूविस्थापितों के द्वारा 18 मई सुबह 10 बजे एसईसीएल कुसमुंडा का घेराव किया जाएगा।

किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने बताया कि एसईसीएल कुसमुंडा में नियोजित ठेका कंपनियों में बाहरी लोगों को काम पर रखा गया है। इन ठेका कंपनियों में खदान प्रभावित गांवों के युवाओं की 100 फीसदी भर्ती की मांग को लेकर एसईसीएल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ठ कराया गया था। लेकिन इस ओर गंभीरता नहीं दिखाने से भूविस्थापितों में नाराजगी है। एसईसीएल खदानों में आउटसोर्सिंग के तहत कराए जा रहे सभी कार्यों में 100 फीसदी खदान प्रभावित गांवों के युवाओं को भर्ती करने की मांग पर 18 मई को एसईसीएल कुसमुंडा कार्यालय का घेराव किया जाएगा।