महेंद्र महतो और नंदिनी साहू राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सक्रिय सदस्य बने

कोरबा। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो में महेंद्र महतो एवं नंदिनी साहू सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल हुए। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर सिंह पाल एवं डिवीजन ऑफिसर दीपक शर्मा कोरबा के द्वारा दोनों सक्रिय सदस्यों को टीम में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी गई और आशा व्यक्त की गई कि कोरबा जिला में मानवाधिकार जागरूकता एवं अपराध नियंत्रण में इनका योगदान हमेशा बना रहेगा।

नंदिनी साहू शासकीय महाविद्यालय बरपाली में पदस्थ हैं एवं महेंद्र महतो जी पी कन्वेंट हाई स्कूल बरपाली के डायरेक्टर हैं। इस ब्यूरो का उद्देश्य मानव हित में कार्य करते हुए अपराधों पर नियंत्रण करना है। कोरबा जिले के डिवीजन ऑफिसर श्री दीपक शर्मा द्वारा हमेशा बढ़-चढ़कर मानव हित एवं अपराध नियंत्रण में कार्य किया जाता रहा है जिससे प्रेरित होकर इस ब्यूरो में अधिक से अधिक सदस्य जुड़ रहे हैं। कोरबा के डिवीजन ऑफिसर दीपक शर्मा के कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा अभी 15 मई को उनको बेस्ट लीडरशिप के अवार्ड से नवाजा गया है।