एडीएम, एसडीएम सहित जिले के तीन अधिकारियों का तबादला , दो मिले

कोरबा । राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 56 अफसरों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को दो अलग-अलग आदेश जारी कर इन अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दी हैं। तबादले की जद में नगर निगमों के आयुक्त, जन पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिलों के संयुक्त, अपर और डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी आए हैं।जिसमें जिले से भी 3 अधिकारी प्रभावित हुए हैं।

नए आदेश से एडीएम के पद पर कार्यरत 2013 बैच के संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार नायक संयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव बनाए गए हैं । इसी तरह इसी तरह एसडीएम पाली के रूप में सेवाएं दे रहीं 2015 बैच की श्रीमती ममता यादव संयुक्त कलेक्टर जांजगीर चांपा के पद पर पदस्थ की गई हैं। जिला कार्यालय में सेवाएं दे रहे 2016 बैच के अरुण कुमार खलखो संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर के पद पर पदस्थ किए गए हैं। जारी तबादला आदेश में जिले को दो अधिकारी भी मिले हैं । सरगुजा में सेवाएं दे रहा है 2013 बैच के संयुक्त कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू को कोरबा पदस्थ किया गया है इसी तरह रायगढ़ में जमाया दे रही 2019 बैच की डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा पात्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा( कलेक्टर के विकल्प पर ) पदस्थ की गई हैं।