कॉल इंडिया चिंतित :मई में कोयला उत्पादन और डिस्पैच दोनों में लक्ष्य से पीछे, देखें कंपनीवार आंकड़े

नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) उत्पादन में मई के निर्धारित लक्ष्य से पीछे है। मई में निर्धारित लक्ष्य 58.90 मिलियन टन के मुकाबले 54.72 मिलियन टन उत्पादन किया जा सका।मई में सीआईएल की अनुषांगिक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने ही लक्ष्य से अधिक क्रमशः 11.01, 15.56 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया। इसी तरह सिंगरेनी कोलियरिज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने मई के तय टारगेट से अधिक 6.04 मिलियन टन उत्पादन किया है।

मई में कंपनीवार उत्पादन (मिलियन टन में) :

ईसीएल 2.92, बीसीसीएल 2.65, सीसीएल 5.51, एनसीएल 11.01, डब्ल्यूसीएल 4.84, एसईसीएल 12.21, एमसीएल 15.56।

कोल डिस्पैच में ये कंपनियां आगे

मई में कोल इंडिया ने 62.78 मिलियन टन टारगेट के मुकाबले 61.24 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया। सिंगरेनी कोलियरिज कंपनी लिमिटेड का मई में कोल डिस्पैच 6.13 मिलियन टन रहा, जो टारगेट 5.93 मिलियन टन से अधिक है। मई में कोयला प्रेषण में बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल और एमसीएल ने लक्ष्य को पार किया है।

कंपनीवार कोल डिस्पैच एक नजर में (मिलियन टन में) :

ईसीएल 3.10,

बीसीसीएल 2.91,

सीसीएल 7.07

एनसीएल 11.66,

डब्ल्यूसीएल 6.09

एसईसीएल 13.67

एमसीएल 16.73