रायगढ़/ शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी के जिस्म को नोचता रहा प्रेमी युवक.. गर्भवती हुई तो प्रेमी आशिक ने किया शादी से इंकार..!

जशपुर। नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और पीड़िता के गर्भवती होने के बाद शादी से इंकार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। मामला रायगढ़ जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बंबा में रहने वाला विकास चौहान का गांव की ही एक नाबालिग किशोरी से जान पहचान था एवं दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था।

मेला देखकर आ रहे थे तभी रास्ते मे रोककर बनाया शाररिक संबंध

21 फरवरी 2020 को आरोपी विकास चौहान एवं पीड़िता बोलापहरी में लगने वाले मेला देखकर वापस आ रहे थे। उसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई थी। पीड़िता ने गर्भवती होने की बात आरोपी को बताते हुए उससे शादी करने की बात कहने लगी। शादी की बात को सुनकर आरोपी पीड़िता से शादी करने से इंकार कर दिया। शादी से इंकार करने से क्षुब्ध होकर पीड़िता ने 25 नवंबर को बगीचा थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवी एवं 4,6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास चौहान को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।