सरकारी अस्पताल में बीएमओ ने खोया आपा,मरीजों के परिजनों के साथ किया हंगामा ,कहे अपशब्द ,आधी रात पहुंचे एसडीएम ,एमएलसी रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज जशपुर। जिले के फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक वीडियो सामने आया है। इसमें बीएमओ और परिजनों के बीच जमकर हंगामा हो रहा है। बहस के दौरान बीएमओ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। वहां उपस्थित कुछ लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। इसकी सूचना मिलते ही आधी रात को एसडीएम अस्पताल पहुंचे और बीएमओ का मुलाहिजा करवाया, इसके बाद परिजनों को आश्वासन दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक फरसाबहार के वार्ड नम्बर-3 बरटोली बस्ती में एक लड़की की शादी हो रही थी। इस दौरान जिस युवती का विवाह हो रहा था वो अचानक बेहोश हो गई। परिजन उसे तत्काल फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। यहां नाईट ड्यूटी मे कोई डॉक्टर नहीं था। वहां मौजूद स्टाफ नर्स ने बताया कि इमरजेंसी डॉक्टर कॉल करने के बाद ही अस्पताल आएंगे। मरीज के परिजन ओमप्रकाश चौहान ने बीएमओ विनय भगत को फोन लगाया। इसके बाद डॉ. विनय भगत अस्पताल पहुंचे। उनके अस्पताल पहुंचते ही परिजनों और बीएमओ के बीच हंगामा शुरू हो गया।इस हंगामे का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बीएमओ काफी गुस्से में दिख रहे है और गुस्से में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। वहीं ओमप्रकाश उन्हें इन शब्दों के प्रयोग करने से मना कर रहे है। इस दौरान बीएमओ अपना रौब दिखाते हुए उन्हें अस्पताल से बाहर भेज देते है और धमकी भी देने लगते है। वीडियो बना रहा व्यक्ति खुद को मरीज का अटेंडेंट बता रहा है लेकिन बावजूद इसके डॉक्टर का गुस्सा शांत नही हो रहा है।परिजनों ने एसडीएम को लिखित आवेदन देकर डॉक्टर का मुलाहिजा करने का आवेदन लगाया। उसके आवेदन पर रात को ही फरसाबहार एसडीएम शबाब खान अस्पताल पहुंच गए। आवेदन के आधार पर एसडीएम ने डॉक्टर विनय भगत का मुलाहिजा कराने के निर्देश दिए हैं।इस संबंध में मीडिया ने एसडीएम शबाब खान से बात की तो उन्होंने बताया कि, सूचना मिलने के बाद वे रात को अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टर विनय भगत का मुलाहिजा कराने के निर्देश दिए है। एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।