कोरबा । केंद्र सरकार के गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना के तहत दिए जा रहे प्रति व्यक्ति अतिरिक्त 5 किलो चावल के वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया ।
राज्य सरकार के प्रति राशनकार्ड 35 किलो के अलावा 5 किलो प्रतिव्यक्ति अतिरिक्त चावल दिया जाना है। किंतु अनेक सोसाइटियों से उन्हें उतना चांवल नही दिया जा रहा है । ऊपर से आबंटन नही आया यही बात हितग्राहियो से कही जाती है । जबकि केंद्र सरकार से पिछले कोरोना काल में 2020 से लगातार चावल का नियमित आबंटन किया जा रहा है ।जिसमें व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है ,जिसको रोकने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।
सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बाद भी यदि व्यवस्था नही सुधरी तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की भी चेतावनी दी गई। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, जोगेश लांबा, पवन गर्ग, हितानंदअग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, मंजू सिंह, सुमन सोनी, सुधा झा, राजेश सोनी, पंकज देवांगन,दिनेश वैष्णव, राजेश राठौर, चंदन सिंह पुनीराम साहू,मदन गोपाल साहू,धर्मपाल सोलंकी, अमीलाल चौहान, निर्मला चक्रधारी,तृप्ति सरकार , नारायण दास महंत, निखिल शर्मा, अजय गौड़,मनोज मिश्रा,राजेन्द्र साहू संदीप सहगल, डी एन सिंह, बलदेव दीवान, हरेराम साहू, गिरधारी रजक,भागीरथ पंडित, धर्मेश कड़वे,चम्पालता गोस्वामी,ललेश दुबे, लता राजपूत, भजन सिंह कंवर नीरज सोनी, दमन साहू, स्वाति कश्यप, पुष्पकला साहू, संजू देवी राजपूत,रीतेश कुमार साहू, झूलबाई, राधा बाई, लगन बाई, सममार बाई, चंडिका बाई, फूलबाई, रिकैतीन बाई, विमला बाई, जानन कंवर,अजहर दास, चंद्रमा बाई, नोनी बाई, हसीना कवर एवं हितग्राही उपस्थित रहे। सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बाद भी यदि व्यवस्था नही सुधरी तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की भी चेतावनी दी गई।