एसडीओ पर जल संसाधन विभाग मेहरबान ,एसडीओ व मिनीमाता बांगो बांध के ईई का अतिरिक्त प्रभार

कोरबा । कोरबा में जुगाड़ वालों का जोर है। इसके आगे सारे नियम कायदे कमजोर हैं। जल संसाधन विभाग कोरबा के लिए यह शब्द सटीक बैठ रहा ।जहां विभाग ने उप संभाग कोरबा के सहायक अभियंता (एसडीओ)को अतिरिक्त एसडीओ(सर्वेक्षण)सहित मिनीमाता बांगो बांध का प्रभारी ईई बना दिया है। कार्यशैली को लेकर चर्चित रहे एसडीओ पर विभागीय मेहरबानी की चहुंओर चर्चा है।

जानकारी के मुताबिक जल संसाधन विभाग के कोरबा उपसंभाग में पदस्थ एसडीओ एस के तिवारी को मिनीमाता बांगो बांध क्रमांक 3 माचाडोली का प्रभारी ईई(कार्यपालन अभियंता)बना दिया गया है। यही नहीं उन्हें एसडीओ(सर्वेक्षण) का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया। एक अधिकारी को 3 महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी देने के पीछे विभाग के अधिकारियों की क्या मंशा है यह तो विभाग ही जानें लेकिन पूर्व में बिलासपुर में एनीकट बहने के मामले में निलंबित हुए एसडीओ पर मेहरबानी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। हालांकि विभाग के अधिकारी इसके पीछे अमलों की कमी का हवाला दे सकते हैं । लेकिन विभाग में यह चर्चा का विषय बना है। प्रकरण में विभाग के अफसरों का पक्ष लेने संपर्क किया गया। लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाने की वजह से उनका पक्ष नहीं आ सका।