बीआरसी कोरबा रात्रे पहुंचे शैक्षिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने सुदूर वनांचल के स्कूल ,कहीं दी शाबाशी तो कहीं दिए आवश्यक सुधार के निर्देश

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । शिक्षा सत्र 2022-23 प्रारंभ होते ही शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु राज्य कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज द्वारा समीक्षा बैठक में शिक्षा व्यवस्था पर कसावट लाने हेतु स्कूल खुलते ही निरीक्षण किए जाने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को बीआरसी कोरबा अनिल रात्रे ने विकासखंड कोरबा के सुदूर ग्रामीण अंचल के प्राथमिक व माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण कर शैक्षिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बीआरसी श्री रात्रे ने गोल्हर, अरेतरा, कुटुरुवां , अरसेना,लामपहाड़ और बड़गांव के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखने को मिला की सभी बच्चो को पुस्तक एवं गणवेश प्राप्त हो चुका है। मध्यान्ह भोजन का भी संचालन सुचारू रूप से संचालित होना पाया गया। स्कूलों में समय पर शिक्षकों की उपस्थित रही । कलेक्टर द्वारा बैठक में बच्चों को प्रतिदिन लिखित अभ्यास कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में विद्यालय में बच्चों के बीच लिखित अभ्यास की स्थिति देखा गया। अधिकांश स्कूलों द्वारा लिखित अभ्यास कराया जा रहा है। शिक्षकों को शिक्षक दैनंदिनी तैयार कर समय सारणी तैयार के अनुसारअध्यापन कार्य करने को कहा गया। बरसात के समय स्कूल भवन में आवश्यक मरम्मत कार्य करने व साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया। पेयजल व शौचालय को उपयोगी व क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में उपरोक्त स्कूलों में कुल 186 बच्चे द्वारा नव प्रवेश की जानकारी लिया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल को दिया गया।