बकरा भात बना काल,एक साथ 22 बीमार ,एक की हालत गंभीर ,मचा हड़कम्प

कोरबा। जिले के वनांचल ग्राम आमा टिकरा में बकरा भात खाकर ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए । एक साथ 22 लोग बीमार हो गए जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है। घटना के बाद जिले में हड़कम्प मच गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा।

जानकारी के मुताबिक ग्राम आमा टिकरा में महुआ तिहार मनाया गया था जिसमें गुलाब मरकाम के घर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। सभी ने बकरा-भात का आनंद लिया। इसके कुछ देर बाद ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। आनन-फानन में प्रभावितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 4 साल के मिथलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। लगभग 22 ग्रामीणों को पोड़ीउपरोड़ा, जटगा और कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोडे का कहना है कि उल्टी-दस्त की शिकायत हुई है, 16 ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत अब ठीक है।