केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारियों ने बोला हल्ला ,दफ्तर रहे वीरान ,नहीं हुआ काम,रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंच सौंपा ज्ञापन ,25 जुलाई से कलमबंद हड़ताल की दी चेतावनी

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के समस्त 52 विभागों के 72 संगठनों के 25 हजार कर्मचारियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश लेकर शासन के खिलाफ हल्ला बोला। सरकारी दफ्तर वीरान रहे ,सभी जगह कामकाज ठप्प रहा। रैली की शक्ल में पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी नहीं होने पर 25 जुलाई से अधिकारी कर्मचारी कलमबंद बेमियादी हड़ताल में जाएंगे।

ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी पिछले सत्र में कई चरणों में आंदोलन किया था किंतु सरकार एवं शासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कर्मचारी हितों में निर्णय नहीं लिया गया था प्रदेश के लगभग 50 हजार कर्मचारी सरकार के इस रवैए से नाखुश थे। वर्तमान में प्रथम चरण में 30 मई को शासन को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपा गया था । करीब 1 महीने बीत जाने के पश्चात भी सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लिया गया यही कारण है कि प्रदेश स्तर पर शासन के खिलाफ लगभग 52 विभाग के 72 संगठनों के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में बृहद तौर पर धरना प्रदर्शन किया गया ।कोरबा जिले में भी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर लगभग 52 विभाग के कर्मचारी धरना स्थल पर शामिल हुए कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी सरकार के खिलाफ वक्तव्य रखा गया और बताया गया कि जब तक हमारी 2 सूत्रीय मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हम अपनी आंदोलन जारी रखेंगे ।अगले चरण में 25 जुलाई 2022 से पांच दिवसीय कलम बंद काम बंद आंदोलन का शंखनाद करेंगे। यदि कर्मचारी अधिकारियों की उक्त 2 सूत्रीय मांगों पर निराकरण नहीं होने की स्थिति में पूरी प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर उतारू होंगे। आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के धरना प्रदर्शन में हजारों की तादाद में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रुप से के आर डहरिया, प्यारे लाल चौधरी ,आर के पांडे, तरुण सिंह राठौर, सुरेश कुमार द्वेवेदी ,ओम प्रकाश बघेल ,जेपी उपाध्याय ,एस एन सीव, रामनरेश दुबे, संतोष शुक्ला, सर्वेश सोनी, विनय कुमार सोनवानी, डॉ गिरीश केसकर ,रामचंद्र नामदेव, शत्रुघ्न सारथी, दिलीप कुर्रे, के आर टंडन, आर्यन सिंह, प्रीतम कुमार, नित्यानंद यादव , देवेन्द्र स्वर्णकार, एच एस अघरिया, राधारमण श्रीवास,संजय कुमार दुबे, आरती दुबे रामगोपाल यादव ,नरेश दुबे, विनोद सांडे, नोहर चंद्रा, नकुल सिंह रजवाड़े, सी एस शर्मा , जे आर महेश्वरी ,अरुण कुमार चौधरी, यू आर महिलांगे, विभूति सिंह डी के काटले ,महेंद्र मिश्रा ,केडी पात्रे ,अनूप सिंह कोराम, मान सिंह राठिया, केजी भरद्वाज, प्रवीण कुमार गुप्ता, शंकर दयाल साव, डीके शर्मा ,मनोज कुमार टंडन प्रदीप कुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार मिश्रा, श्रीमती सीमा लाल , फिरोजा खान,राजेंद्र जोशी, आर के शर्मा श्रीमती साक्षी वर्मा, निशा चंद्रा ,अनीता राठौर, नोहर चंद्रा शिवराज शर्मा, नीतू शर्मा श्रीमती एफ बंजारे, पन्ना पटेल ,श्रीमती सरस्वती रजक ,सुनील शर्मा, हरीश राठौर, वी डी वैष्णव, लीला बिहारी कौशिक ,अशोक कश्यप, कृष्ण कुमार राठिया ,सर्वेश सोनी विवेक लांडे ,गीतेश सिंह, निशा चंद्रा, भावना शर्मा एवं हजारों की तादाद में कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मचारी अधिकारी एक दिन की सामूहिक अवकाश लेकर उपस्थित रहे।