एमपी में आसमानी कहर ,पेंड के नीचे गिरी बिजली ,6 की मौत

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश ने एक तरफ जहां उमस से परेशान लोगों को राहत दी, वहीं दूसरी तरफ राहत की यह बारिश मौत का कहर बनकर भी टूटी। आकाशीय बिजली गिरने से मध्यप्रदेश में आज 6 लोगों की मौत हो गई। सागर- 3, नरसिंहपुर- 2 और निवाड़ी में एक किसान की मौत हो गई।

सागर में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम सेमाढाना में आज दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि सेमाढाना निवासी महेंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान पर कार्य चल रहा था। अचानक बारिश शुरू होने से सभी मजदूर पास में ही इमली के पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी आकाशीय बिजली गिरने से मोहित पिता मोहन रैकवार उम्र 25 साल निवासी राहतगढ़, छोटू पिता मुन्ना रैकवार उम्र 19 साल निवासी राहतगढ़ और महेन्द्र पिता पूरन सिंह निवासी सेमाढाना की मौत हो गई, जबकि सेमाढाना निवासी 2 लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

नरसिंहपुर में 2 लोगों की मौत

नरसिंहपुर की करेली तहसील के रहली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हुई है, दोनों की उम्र 18 साल बताई जा रही है। मृतकों के नाम पहचान अजीत पिता मूलचंद सेन और अनिकेत पिता जमना पुरी है। दोनों युवक रहली के गिधवानी गांव के रहने वाले थे। बारिश से बचने के लिए इमली के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी बिजली गिरी।

निवाड़ी में एक किसान की मौत

इधर निवाड़ी जिले के बिरोरा पहाड़ गांव में नारायण सिंह यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वह खेत में बुवाई का काम कर रहा था। अचानक बारिश होने से महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी।