कोरबा में फिर मौत का तांडव ,फिर दो लोगों की हत्याएं ,कुंए में मिला शव ,जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में खूनी खेल जारी है। जिले में दो लोगों की हत्याएं हुई हैं। कटघोरा थाने इलाके में एक शख्स की लाश मिली है, तो वहीं कोरबी चौकी इलाके में खून से सनी लाश मिली है। इन दोनों कत्ल से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

दरअसल, कटघोरा थानांतर्गत ग्राम मोहनपुर में एक कुएं में एक व्यक्ति की लाश मिलने का मामला सामने आया है. गांव के एक कुएं में सुबह-सुबह लाश देखकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।ग्रामीणों की जानकारी अनुसार व्यक्ति की लाश की पहचान अभी नहीं हो पाई है। लाश को देखने में यह प्रतीत हो रहा है कि लाश लगभग दो दिन पुरानी हो सकती है लाश के दोनों हांथ बंधे हुए दिख रहे हैं।
कुएं में लाश मिलने की खबर ग्रामीणों ने तत्काल कटघोरा पुलिस को दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कटघोरा मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद मृत व्यक्ति की पहचान और हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी। मोहनपुर गांव में लाश मिलने की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
इधर कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है।।घर के कमरे में उसकी लाश पाई गई है। मृतक के कान से खून निकलता हुआ पाया गया है। इतना ही नहीं बिस्तर और जमीन में भी खून के निशान पाए गए हैं। इस लिहाज से उसकी हत्या करने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि बीती राम परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब परिजन देवसिंह के कमरे पहुंचे तो उसकी लाश पड़ी हुई मिली। कान से खून निकल रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी।