कटघोरा वन अमला नाकाम ,बैखोफ विचरण कर दहशत मचा रहे गजराज ,महज 10 मीटर की दूरी पर हाथियों से टकराने से पहले हड़बड़ाकर गिरा बाइक सवार ,मुश्किल से बची जान

कोरबा। कटघोरा वन मण्डल के एतमा नगर वन परिक्षेत्र में 16 हाथियों का दल पहुंच चुका है। गुरुवार देर शाम लगभग 8:30 बजे बांगो पंचायत के आश्रित ग्राम पचभैया पारा, चर्रा में किसानों के खेतों में उत्पात मचाने के बाद हाथी मानगुरु पहाड़ की ओर आ पहुंचे हैं।

सूचनाओं के मुताबिक 16 हाथियों का दल जब नेशनल हाईवे पार कर रहा था,उसी समय एक बाइक सवार इनको देख डर की वजह से हड़बड़ा कर गिर पड़ा। हाथी बाइक सवार से महज 10 मीटर की दूरी पर थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन में बाइक सवार को तत्काल सुरक्षित कर वहां से हटाया और बाकी वाहनों को दूर पर ही रोक दिया गया। बता दें कि पसान रेंज में 23 हाथियों का दल अपनी मौजूदगी बनाये हुए है। अब एतमा नगर वन परिक्षेत्र में 16 हाथियों की आमद से वन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है।