अज्ञात वाहन ने युवक को मारी ठोकर ,शव लेकर ग्रामीणों ने किया चक्जाजाम ,प्रशासन की त्वरित पहल से यातायात व्यवस्था हुआ बहाल ,तहसीलदार पाली ने तत्कालिक सहायता राशि दी ,पुलिस जांच में जुटी

कोरबा । पाली तहसील अंतर्गत चैतमा चौकी क्षेत्र में चैतमा ईरफ निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास आज सुबह ट्रेलर की चपेट में आए युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्काजाम प्रशासन की पहल से समाप्त कर दिया गया। पाली तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के पिता को तत्कालिक 25 हजार की मुआवजा राशि प्रदान की । जिसके बाद प्रदर्शनकारी समझाईश सड़क से मृत युवक का शव लेकर हटे । प्रशासन की त्वरित पहल से मार्ग में यातायात व्यवस्था बहाल हो गई है।

जानकारी अनुसार ईरफ निवासी राहुल अपनी मोटरसाइकिल से अपनी बहन को छोड़ने चैतमा की ओर गया था । वापसी के दौरान प्रातः 9 बजे कंजीपानी ओवरब्रिज के पास तेज़ रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रेलर ने राहुल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिससे बिलासपुर से अम्बिकापुर की ओर जाने वाली यात्री बस के साथ साथ ट्रक, ट्रेलर व चार पहिया वाहनों को लम्बी कतार लग गई।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कटघोरा,थानाप्रभारी पाली, चौकी प्रभारी चैतमा,तहसीलदार पाली,नायब तहसीलदार पाली के द्वारा मृतक के शव को सड़क से हटवा कर चक्काजाम हटवाया गया।
तहसीलदार पाली श्रीमती ममता रात्रे ने
मृतक के पिता ठंडा दास को तात्कालिक मुआवजा राशि के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान किया । तहसीलदार श्रीमती रात्रे एवं पुलिस ने मृतक राहुल के परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइस के बाद शांत कराया और शव का पंचनामा कर बमुश्किल 112 की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रशासन पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। चक्काजाम समाप्त होते ही मार्ग में यातायात व्यवस्था बहाल हुई । फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर उक्त अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुट गई है।