गौठानों में सब्जी बाड़ी के सुचारू क्रियान्वयन में कोताही पड़ी भारी,कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यानिकी को जारी किया नोटिस

कोरबा । गौठानों में मल्टी एक्टीविटी के तहत सब्जी बाडी के कार्य सुचारू रूप से संचालित नही करने के कारण सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती आभा पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव झा ने सहायक संचालक को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर श्री झा ने शुक्रवार को ग्राम रंजना एवं कोराई के गौठानों के निरीक्षण में सब्जी बाड़ी के काम ठीक ढंग से नही किये जाने के साथ ही उद्यानिकी विभाग के अमलो द्वारा काम में रूचि नही लिये जाने की जानकारी मिलने पर सहायक संचालक को नोटिस जारी किया है। सहायक संचालक द्वारा गौठानों का नियमित निरीक्षण नही करना शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा अनभिज्ञता को प्रदर्शित करता है। जारी नोटिस में सहायक संचालक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यो न प्रस्तावित किया जाए इस संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये है।