7 घण्टे बहस के बाद कोल कर्मियों की बोनस पर लगी मुहर ,दशहरा पूर्व मिलेगा 76 हजार 500 रुपए बोनस

कोरबा । सात घंटे की लंबी चली बैठक के बाद प्रबंधन व श्रमिक संघ प्रतिनिधियों के मध्य आखिरकार 76,500 रुपये बोनस पर सहमति बनी। कोयला कर्मियों के बैंक खाते में एक अक्टूबर के पहले राशि जमा करा दी जाएगी। पिछली बार मिले बोनस में चार हजार रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (एसईसीएल) समेत कोल इंडिया से संबद्ध अन्य कंपनी में कार्यरत 2.35 लाख कर्मियों के बोनस निर्धारण के लिए प्रबंधन व श्रमिक संगठन के मध्य बुधवार को रांची स्थित सीएमपीडीआइएल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने पिछले वर्ष से पांच हजार अधिक लाभ होने की बात कह बोनस के रुप में एक लाख रुपये देने का प्रस्ताव प्रबंधन के समक्ष रखा। इस पर प्रबंधन ने असमर्थता जताते हुए 70 हजार रुपये देने की बात कही। इसके साथ ही दोनों पक्ष के मध्य खींचतान शुरू हो गई। दोपहर भोजन अवकाश तक प्रबंधन ने 76,200 हजार तक देने सहमति जताई, जिसे श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने यह कह कर खारिज कर दिया कि पिछली बार चार हजार रूपये की बढ़ोत्तरी हुई थी, इससे कम बढ़ोत्तरी स्वीकार नहीं की जाएगी। दोपहर बाद पुन: बैठक शुरू हुई और काफी गहमागहमी के बाद आखिरकार दोनों पक्ष के मध्य 76,500 रूपये बोनस पर सहमति बन गई। एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय ने बताया कि बोनस पर बेहतर निर्णय हुआ। दो दिन के भीतर बोनस का भुगतान कर्मियों को कर दिया जाएगा। यहां बताना होगा कि नवरात्र पर्व शुरू हो चुका है और शनिवार से दुर्गा पूजा शुरू हो जाएगी। इसके पहले राशि का भुगतान करने का प्राविधान कोल इंडिया में बना हुआ है। पिछले तीन वर्ष से चार हजार रुपये बोनस में बढ़ोत्तरी हो रही है और इसी अनुपात में इस बार भी राशि की बढोत्तरी हुई है।