डांडिया पंडाल में मामूली सी हाथ टकराने की बात पर चाकूओं से किया प्राणघातक वार ,युवक की मौत 3 दोस्त घायल,नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

प्रखर कोरबा। बालको थाना क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर -3 के डांडिया मैदान में मामूली सी हाथ लगने की बात पर चाकू मारकर एक युवक की जान लेने सहित 3 अन्य साथियों पर प्राणघातक वार कर घायल करने वाले नाबालिग सहित 6 आरोपी को बालको पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

बालको निवासी बद्री किरण ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सेक्टर-3 बालको नगर में मंगलवार को डांडिया चल रहा था । जिस पर डांडिया नाचने एवं देखने के लिए मेरा भतीजा अमित किरण, सोनू प्रसाद, व अन्य लोग थे। 4 अक्टूबर की रात्रि लगभग 11:30 बजे डांडिया नाचने के दौरान विधि से संघर्षरत बालक और पीड़ित का हाथ टकरा गया । जिसके कारण धक्का मुक्की विवाद हो गया। इसी बात को लेकर जितेन्द्र दास महंत, नागेश उर्फ पप्पू महंत, दीपक उर्फ चिट्टू महंत, सतीश उर्फ बिट्टू महंत, बाबी चौहान सभी निवासी बेलाकछार ने एक राय होकर मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान अमित किरण, एवं अन्य क़ो बीच बचाव करने लगे तभी बिट्टू महंत ने अपने पास में रखे चाकू से अमित किरण को हत्या करने की नियत से सीने में चाकू भोक दिया तथा पेट में भी चाकू मार कर प्राण घातक चोट पहुंचाया है तथा उसके साथी 3 अन्य पीड़ितों क़ो चोट आया है। अमित किरण को जिला अस्पताल कोरबा लेकर आये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 581/22 धारा 302, 307,147,148,149,भा द वि 25,27,आमर्स एक्ट क़ायम आरोपियों गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया ॥ इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी बालको विजय चेलक के द्वारा आरोपियों की पता तलाश हेतु टीम गठित कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपीयो को पकड़ने निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस ने नागेश उर्फ पप्पू महंत पिता शनि दास महंत उम्र 23 वर्ष साकिन बेलाकछार 2. सतीश दास महंत उर्फ बिट्टू पिता शनि दास महंत उम्र 22 वर्ष साकिन बेलाकछार, 3. जितेश दास पिता समारू दास महंत उम्र 22 वर्ष साकिन बेलाकछार, 4. रजनीश उर्फ बॉबी चौहान पिता कन्हैया लाल चौहान उम्र 21 वर्ष साकिन बेलाकछार थाना बालको नगर जिला कोरबा एवं दो अन्य विधि से संघर्रत बालक को गिरफ्तार किया है।