रायगढ़ । तालाब किनारे चल रहे जुआ फड़ पर उस वक़्त बडी दुर्घटना घटित हो गई जब पुलिस ने वहां छापा मार कार्रवाई की, जिससे पुलिस पकड़ में आने के डर से एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी जिससे पानी मे डुब कर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक के शव की तलाश में जुटी हुई थी और आज सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हालाहुली निवासी जगदीश राठिया 38 साल कल शाम कुछ लोगों के साथ तालाब किनारे जुआ खेल रहा था। इसी दौरान खरसिया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सिविल ड्रेस में मौके पर छापामार कार्रवाई की।
जुआ फड़ में अचानक पुलिस की रेड के बाद जुआरी इधर उधर भागने लगे, इसी बीच जगदीश राठिया पुलिस के द्वारा पकड़ लिए जाने के भय से तालाब में कूद गया, जिससे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। आज सुबह खरसिया पुलिस गोताखोर टीम के साथ मृतक युवक के शव की तलाश में जुटी हुई थी, कई घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खरसिया भेज गया है।
तालाब में डूबकर युवक की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कल घटना के तुरंत बाद गोताखोरों की मदद से तालाब में कूदे युवक को ढूढने का प्रयास किया जाता तो शायद युवक जीवित बच सकता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कल रात खरसिया थाने में दर्ज कराई थी।