यूपी चुनाव में कोयले के काली कमाई से की गई थी फंडिंग ,कार्रवाई जायज-ननकीराम कंवर ,बोले रामपुर विधायक -ईडी की कार्रवाई जायज,अभी कोरबा में और पड़ेंगे छापे,कलेक्टोरेट रहेगा रडार पर

कोरबा। ईडी की कलेक्टोरेट कोरबा में चल रही छापामार कार्रवाई को पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ने जायज ठहराया है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा है कि यूपी चुनाव के समय छत्तीसगढ़ से पैसा भेजने माइनिंग में गड़बड़ी कर काली कमाई की गई थी। जिसकी पोल अब खुल रही।

विधायक श्री कंवर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा है कि यह कार्रवाई उसी समय हो जाना था जब कोयले व अन्य खनिज में अवैध वसूली हो रही थी।
ईडी की एक के बाद एक छापामार कार्रवाई से राज्य सरकार को घेरने विपक्षी दल भाजपा को मौका मिल गया है। रामपुर विधायक श्री कंवर ने कहा कि जिस तरह से कोयले में अवैध वसूली की जा रही थी, इसे लेकर उन्होंने विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था। ईडी बिना किसी पुख्ता रिकॉर्ड के छापामार कार्रवाई नहीं करती। उनके पास इस तरह के रिकॉर्ड मिले होंगे, जिसके बाद यह छापामार कार्रवाई कोरबा समेत प्रदेश के विभिन्न ठिकानों पर हुई है। उन्होंने इशारे इशारों में कहा कि अभी कोरबा में कई जगह छापेमारी होगी। जिसमें प्रमुख निशाने पर कलेक्टोरेट होगा। ईडी के जांच के बीच रामपुर विधायक श्री कंवर के बयानों ने ब्यूरोक्रेसी सहित माइनिंग कारोबार से जुड़े कारोबारियों की बैचेनी बढ़ा दी है वहीं ईडी की जांच पर अब सबकी निगाहें टिकी होंगी।