चंद सेकेंड में ढहा दी गई बंद वंदना पावर प्लांट की गगनचुम्बी चिमनी

कोरबा । कोरबा -कटघोरा मुख्य मार्ग में छुरी स्थित नीलाम हो चुकी वंदना पावर प्रोजेक्ट की विशाल चिमनी चंद सेकेंड के अंदर ढेर कर दी गई। जिसे देखने लोगों में कौतूहल मचा रहा।

जानकारी अनुसार नगर पंचायत छुरीकला के समीप साल 2008 -09 में पावर प्लांट स्थापित करने 700 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया गया था। जिसमें 1050 मेगावाट क्षमता वाला संयंत्र स्थापित करना था। पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई,लेकिन 4 माह के अंदर ही यूनिट बंद हो गई। कंपनी पर कर्ज बढ़ता गया। बाद में बैंक के द्वारा कर्ज वसूली के लिए इसे नीलाम कर दिया गया। जिसे मुंबई के एक बड़े उद्योगपति ने ले लिया। । उनके द्वारा संयंत्र की सामाग्री अन्यत्र ले जाई जाने लगी ,जिसमें चिमनी सामग्री भी उसी का हिस्सा है।