होटल अंश में जमी थी जुए की महफिल ,3 लाख जब्त 8 जुआरी हिरासत में लिए गए

रायगढ़। शहर के होटल अंश में रात को लाखों की जुआ पकड़ी गई है। सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने तत्काल एसपी अभिषेक मीना को सूचित किया और उनके दिशा निर्देशन पर सीएसपी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली मनीष नागर, जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल एंड टीम ने कार्रवाई करते हुए 52 परियों के साथ जुआ खेल रहे शहर के नामी-गिरामी जुआड़ी करण चौधरी समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जुआफड़ से 2,94,000 नगद व लाखों रुपये के 8 मोबाइल भी जप्त किया है।

फिलहाल पुलिस ने होटल अंश में जुआ खेल रहे मुख्य सरगना करण चौधरी पिता बंटी चौधरी उम्र 25 निवासी सावित्री नगर रायगढ़, मो. वसीम पिता बरकत मो. उम्र 38 वर्ष बीड़पारा रायगढ़, मो. जावेद पिता कमालुद्दीन उम्र 36 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर, रायगढ़ दीपक अग्रवाल पिता गणेशराम अग्रवाल उम्र 32 वर्ष, निवासी ढिमरापुर रायगढ़, कान्हा अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल निवासी ढिमरापुर रायगढ़, अविनाश सिंह पिता ओम प्रकाश सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी किरोड़ीमल जिला रायगढ़, सुधीर अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार किया है। दिवाली के पहले इसे पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।