बरपाली (जिल्गा)के प्राचार्य पर छात्रों को प्रताड़ना का आरोप,जनदर्शन में अभिभावकों ने छात्रहित में अन्यत्र स्थानातंरण की लगाई गुहार

कोरबा। विकासखंड -कोरबा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली (जिल्गा ) में पदस्थ प्राचार्य राजेश्वर कश्यप की कार्यशैली से छात्र अभिभावक इस कदर पीड़ित एवं शिक्षा विभाग के प्रश्रय से इस कदर व्यथित हैं कि मंगलवार को जनदर्शन में पहुंचकर ग्रामवासियों एवं पालकों को प्राचार्य को हटाने ज्ञापन सौंपना पड़ा।

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मकसूद अली के नेतृत्व में पालकगण शिकायतकर्ता पालकों चंद्रेश कश्यप, भोगसिंह ,शिवचरण ,इमरान अली एवं लक्ष्मीराम ने बताया है कि विद्यालय में पदस्थ राजेश्वर कश्यप पिछले कई वर्षों से बरपाली में पदस्थ हैं । प्राचार्य का असामान्य व्यवहार होने के कारण इनका छात्र -छात्राओं एवं पालकों से इनका संबंध अच्छा नहीं है । जिसकी वजह से अध्यापन भी प्रभावित हो रहा है। छात्र छात्राओं द्वारा को प्रार्थना में प्राचार्य द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। हमेशा छात्र छात्राओं को ताना मारा जाता है ,जिसकी वजह से छात्र छात्राओं की मनः स्थिति खराब हो रही है। अतः छात्रहित में प्राचार्य राजेश्वर कश्यप का तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण किया जाना न्यायोचित होगा।