नई दिल्ली: देश में हर रोज बैंकिग फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आजकल धोखाधड़ी करने वाले ग्राहक नए-नए तरीकों से फ्रॉड करने लगे हैं. इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) अपने ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है. इस क्रम में बैंक ने ट्वीट जारी कर अपने करोड़ों ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की है. SBI ने बताया है कि वो अपने ग्राहकों को इस तरह का कोई मेल नहीं भेजता है.
आपको बता दें आजकल बैंक के ग्राहक किसी भी जानकारी के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बता दें कई बार गूगल पर भी सर्च करने पर ग्राहकों को सही जानकारी नहीं मिल पाती है.
इसलिए बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आपको बैंकिग बेवसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
SBI ने ट्वीट करके दी जानकारी
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके बताया है कि ग्राहकों को बैंक से जुड़ी किसी भी सेवा का जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर या फिर बेवसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए.
There’s a reason why we ask our customers to check our official website for banking related information and contact numbers because not everything you find on the internet is genuine.#SBI #StateBankOfIndia #StaySafe #StayVigilant #CustomerCare #SafetyTips pic.twitter.com/JtkhbcDKHO— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 2, 2020
इस वेबसाइट पर जाएं
गूगल सर्च से कई बार फेक वेबसाइट पर चले जाते हैं इसलिए बैंक ने कहा है कि एसबीआई बैंक संबंधी किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए https://bank.sbi पर जाएं.
टोल फ्री नंबर पर करें फोन
एसबीआई ने कस्टमर्स केयर का नंबर भी जारी किया है. किसी भी जानकारी ने लिए कस्टमर केयर नंबर्स 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 080 26599990 पर संपर्क कर बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं.
फेक मेल्स के चक्कर में न आएं
इसके अलावा SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि हमारे ग्राहकों को फेक ई मेल्स भेजे जा रहे हैं. इन ई मेल से SBI का संबंध नहीं है. ऐसे में ई मेल को खोलने से बचने चाहिए. SBI ने कहा, ग्राहकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश में न आएं. बैंक ने कहा कि अगर आपने इसका ध्यान नहीं रखा तो आपका बैंक खाता (Bank Account) खाली हो सकता है.