कोरबा। किसान बिल के विरोध और भारत बंद के समर्थन में किसान सभा और वामपंथी दलों ने चक्का जाम किया ।
केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज उर्जाधनी में किसान सभा और वामपंथियों ने दुकानें बंद कराया। सरकार के बिल के विरोध में कुसमुंडा में चक्का जाम भी किया गया। कुसमुंडा मुख्यमार्ग पर चक्काजाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों लंबी कतार लगी रही। एस ई सी एल एरिया से आवागमन करने वाले लोगो को खासी मशक्कत करना पड़ा।