कोरबा । कलेक्टर संजीव झा ने जिले के वर्तमान मौसम एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कलेक्टर श्री झा ने जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 5 से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है।
इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ने एवं शीतलहर चलने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।बता दें कि मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने संभावना जताई है कि छत्तीसगढ़ में आज दिन भर बादल छाए रहें। जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड और कोरबा जिले में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में 2 दिनों तक कोहरा रहेगा।
आंगनबाड़ी के लिए इंतजार
एक तरफ जहां जिले के समस्त स्कूलों में भीषण शीतलहर ,घने कोहरे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है वहीं आंगनबाड़ी के बच्चों कार्यकर्ता सहायिका को इसका लाभ नहीं मिला । जिले में 2500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जहाँ सवा लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होते हैं। इनमें तकरीबन 50 से 60 हजार हितग्राही नोनिहाल सीधे केंद्र आकर
अनोपचारिक शिक्षा हासिल करते हैं। जिन्हें इस शिक्षा व गर्म भोजन के लिए केंद्र आना होगा। उम्मीद जताई जा रही है आंबनबाड़ी के लिए भी शुक्रवार को अवकाश घोषित किया जा सकता है।