आंगनबाड़ी के बच्चों को भी राहत ,कलेक्टर ने शनिवार तक अवकाश घोषित किया,खुले रहेंगे केंद्र मिलती रहेंगी ये सेवाएं…

कोरबा । घने कोहरे एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए कोरबा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के पट भी 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। कलेक्टर संजीव झा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में 2589 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिसके अंतर्गत लगभग 50 हजार से अधिक (3 से 6 वर्ष )के बच्चे आंगनबाड़ी आकर अनोपचारिक शिक्षा हासिल करते हैं। उन्हें गर्म भोजन प्रदान किया जाता है। जिन्हें इस व्यवस्था का लाभ मिलेगा। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि अवकाश अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण ,सामुदायिक गतिविधियों एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जाएगा।